Monday, January 12, 2015

Historical Brahmani Wala Talab (प्राचीन ब्राह्मणी वाला तालाब )

श्री कृष्ण गौशाला के परिसर में  मौजूद प्राचीन " ब्राह्मणी वाला तालाब " इसकी महत्ता में चार चाँद लगाता हुआ प्रांगण में सुशोभित है।  कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छठवीं  के दिन प्रभु  बाल कृष्ण के पोतड़े   मंदिर महा गढ़मुक्तेश्वर से  ब्राह्मणी वाला तालाब पर जुलूस  के साथ यहाँ धुलने आते हैं।  

श्री कृष्ण गौशाला के परिसर में  मौजूद प्राचीन " ब्राह्मणी वाला तालाब "

No comments:

Post a Comment