13 अक्टूबर 2015
लम्बे इंतज़ार के बाद श्री कृष्ण गौशाला नगीना के लिए विजयादशमी का यह पर्व खास।
वर्षों के बाद नवरात्रों के प्रथम दिन "अखंड ज्योति " फिर से यज्ञ कुण्ड में प्रज्वलित हुई तथा प्रतीकात्मक रूप से सभी नकारात्मक ताकतों को भस्म कर गौशाला के गौवंश को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने का आभास दिलाती हुई अग्नि की पवित्र ज्वाला।